बरेली अटल आवासीय स्कूल में दाखिले को 8 फरवरी को प्रवेश परीक्षा
बरेली, अमृत विचार : अधकटा नजराना स्थित अटल आवासी विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में कुल 280 छात्रों का दाखिला किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा में 140 बच्चों का प्रवेश होगा। 8 फरवरी को प्रवेश परीक्षा होगा।
स्कूल में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चों ( महिला कल्याण विभाग से प्राप्त सूची के आधार पर) मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा।
डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावक 20 जनवरी तक आवेदन पत्र श्रम आयुक्त कार्यालय में जमा कर सकते हैं। बताया कि इस संबंध में सभी राजकीय माध्यमिक, अनुदानित एवं वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिले के कांग्रेस नेता पहुंचे अयोध्या, किया दर्शन-पूजन
