कासगंज: जरुरतमंदों को दान देकर कमाया पुण्यलाभ, भोजन भी कराया
कासगंज, अमृत विचार: सोमवार को मकर संक्रांति पर्व जिले भर में मनाया गया। जप, तप और दान के इस पर्व पर श्रद्धालुओं ने जरुरतमंदों को अन्न, वस्त्र एवं धन दान देकर पुण्य लाभ कमाया। सूर्य देव को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों को भोजन कराया। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए, खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
माघ माह कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी काे मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। पर्व की पूर्व संध्या रविवार को ही घरों में तैयारियां की गई थी। गंगाघाटों पर भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को सुबह ही घरों में स्नान आदि के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। मौसम खराब होने के कारण सूर्य देव नहीं निकले, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं ने प्रतीकात्मक रूप से अर्घ्य देकर पूजा की।
पूजा के उपरांत तिल, गुड़ से बने खाद पदार्थ खिचड़ी, मूंगफली मंशकर दान किया। श्रद्धालुओं ने जरुरतमंदों और साधु संतों को कंबल, रजाई, ऊंनी वस्त्र और घरेलू उपयोग की सामग्री दान स्वरूप दी। शहर के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। पूजा, अर्चना और दान देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पूजा अर्चना और दान का सिलसिला कस्बा, सोरों में आरएसएस द्वारा खिचड़ी भोग कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा अमांपुर, सहावर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, ढोलना सहित अन्य कस्बों में भी चलता रहा।
गंगाघाटों पर नहीं दिखा श्रद्धालुओं को जमावाडा
कोहरा और गलन भरी सर्दी के चलते सोरों की हरिपदी गंगाघाट, लहरा गंगाघाट, कछला गंगाघाट और कादरगंज घाट पर स्नानार्थियों की भीड़ कम दिखाई दी। सुबह नौ बजे तक तो आलम यह था कि कुछ एक ही श्रद्धालु हरिपदी गंगा में स्नान करते दिखाई दिए घाट सूने पड़े थे। सर्दी के चलते स्नानार्थी कम संख्या में स्नान को पहुंचे। घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद गंगा मईया की पूजा अर्चना की। कुष्ठ रोगियों को भोजन कराया। यथा श्रद्धा दान दिया।
जगह-जगह लगाए गए भंडारे
मकर संक्रांति पर शहर और कस्बों में श्रद्धालु एवं समाजसेवी संगठनों ने भंड़ारे लगाए। कहीं पूड़ी, सब्जी तो कहीं खिचड़ी का भंडारा लगा था। भंडारों में तिल से बनी गजक भी बांटी जा रही थी। शहर में बिलराम गेट, सोरां गेट, बैंक कालोनी, माल गोदाम रोड़, रेलवे रोड़, सहावर गेट, सोरों गेट स्थित पथवारी पर भी भंडारे लगाए गए।
सशक्त नारी माहेश्वरी महिला संगठन ने रेलवे रोड स्थित माहेश्वरी भवन में भंडारे का आयोजन किया विश्व हिन्दू परिषद द्वारा खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम घंटाघर हनुमान मंदिर पर किया गया आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने केशव बस्ती, हनुमत बस्ती, विवेकानंद नगर आदि बसित्यों में खिचडी वितिरत की भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
दुकानदार रहे मायूस
सर्दी के चलते तीर्थ नगरी में गंगा स्नान के लिए मकर संक्रांति पर्व पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम रही। सर्दी के इस मौसम में तीर्थ यात्रियों के न पहुंचने से दुकानदार मायूस हुए। दुकान सजाए हाथ पर हाथ रखे बैठे ग्राहकों का इंतजार करते रहे। खेल खिलोने विक्रेता दुकानदार राहुल ने बताया कि इतना मंदा यह पर्व कभी भी नहीं रहा।
तीर्थनगरी में मंदिरों में किए गए धार्मिक अनुष्ठान
तीर्थ नगरी सोरों में मकर संक्रांति पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया लोगों ने दान पुण्य किया मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए सुबह से ही हरि की पौढी बालाजी मंदिर, हनुमान मंदिर, वराह मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड रही श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और हरपदी गंगा पर जरूरतमंदों पर कपडे अन्न कम्बल एवं आदि जरूरत की वस्तुओं का दानकिया सुबह से लेकर देर शाम तक भजन पूजन हवन धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम चलता रहा
यह भी पढ़ें- कासगंज: श्रद्धालुओं ने किया भगवान वराह का दुग्धाभिषेक
