बरेली: बहादुरी के लिए सेना पदक से नवाजे गए कैप्टन कार्तिकेय, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मार गिराए थे तीन खूंखार आतंकवादियों को
बरेली, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सर्च आपरेशन के दौरान तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने में साहस का परिचय देने वाले कैप्टन कार्तिकेय को सेना पदक से नवाजा गया है। लखनऊ छावनी में हुए एक भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान चीफ आर्मी स्टाफ ने दिया है।
कैप्टन कार्तिकेय चमोली सिविल लाइंस बरेली निवासी संजीव खुराना के भतीजी दामाद हैं और दिल्ली में रह रहे हैं। उनके बड़े भाई की बेटी नम्रता की शादी दो माह पूर्व कार्तिकेय के साथ हुई थी। दामाद को शौर्य, बहादुरी व अदम्य साहस के लिए सम्मान मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। कालोनी के लोग भी बधाई देने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रों को डाउनलोड कराया नमो एप, प्रधानमंत्री से होगा संवाद, रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में कार्यक्रम
