बरेली: छात्रों को डाउनलोड कराया नमो एप, प्रधानमंत्री से होगा संवाद, रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में सोमवार को सांसद संतोष गंगवार के वरिष्ठ निजी सचिव प्रशांत श्रीवास्तव ने मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से नमो एप डाउनलोड कराया।

उन्होंने बताया कि छात्र इस एप के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद कर सकते हैं, वहीं विभिन्न तरीकों से राष्ट्र निर्माण में योगदान के साथ ही एग्जाम वॉरियर्स आदि जुड़ भी सकते हैं। नमो एप सरकार की पहल और उपलब्धियों के बारे में अपडेट रखता है।

बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संवाद कार्यक्रम में कहा था कि नमो एप के माध्यम से लोगों को विकसित भारत के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी मिलेगी, जो एप डाउनलोड करेगा और दूसरों को भी डाउनलोड करवाने के लिए प्रेरित करेगा वह एंबेसडर कहलाएगा।

अधिक से अधिक लोगों को नमो एप डाउनलोड करवाने का काम जो व्यक्ति करेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा। उससे पीएम मुलाकात भी करेंगे। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ. शरद सेठ, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली अटल आवासीय स्कूल में दाखिले को 8 फरवरी को प्रवेश परीक्षा

संबंधित समाचार