कासगंज: बहन की बदनामी से बौखलाए बच्चे ने ही की थी बच्चे की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कासगंज, अमृत विचार: सात दिन पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नदरई के समीप निर्माणाधीन भवन में खून से लथपथ मिले बालक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बालक ही बालक का हत्यारा निकला है। ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने सात दिन बाद घटना का खुलासा किया है। बाल अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना बीती 11 जनवरी को हुई।

गांव नदरई निवासी 13 वर्षीय हिमांशु घर से खेलने की कहकर बाहर गया था। देर तक जब नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई । उन्होंने उसकी तलाश शुरू की तो गांव में ही निर्माणाधीन भवन में खून से लथपथ बालक का शव  मिला। परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। ईंट से से कूचकर और धारदार हथियार से प्रहार कर बालक की हत्या की गई थी।

मौके से सरिया भी बरामद हुई। इस मामले में बालक के बाबा ओमप्रकाश ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना के खुलासे में जुटी थी। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई। सीओ सिटी अजीत चौहान को पर्यवेक्षण के लिए लगाया। अब पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। नदरई अंडरपास के समीप से एक बाल अपराधी गिरफ्तार किया है। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस इस बाल अपराधी तक पहुंच सकी।

बालक ने अपना जुर्म पुलिस के सामने स्वीकार किया है। उसने पुलिस को बताया है कि जिस बालक की हत्या की है। उसने मेरी बहन को नदरई में किसी युवक से बातचीत करते हुए देख लिया था और वह मोहल्ले में बहन को बदनाम करना चाह रहा था। लोगों से कह रहा था कि इसकी बहन युवक से बात कर रही थी। बहन की बदनामी के डर से यह निर्णय लेना पड़ा और फिर उसकी हत्या निर्माणाधीन दिन भवन में कर दी।

 बहन की बदनामी के डर से बाल अपराधी ने किशोर की हत्या कर दी और फरार हो गया। कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद पुलिस नतीजे तक पहुंची। अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा है।- अपर्णा रजत कौशिक, एसपी

ये भी पढ़ें - कासगंज: अधिवक्ता परिषद ने पूजित अक्षत का न्यायालय परिसर में किया वितरण,  22 को दीपावली मनाने आह्वान

संबंधित समाचार