पीलीभीत: मिठाई और आतिशबाजी के भी मिल गए ऑर्डर, तैयारियों में जुटे कारोबारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद में तेज हुई तैयारियां

पीलीभीत, अमृत विचार: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे..की धुन हर तरफ सुनाई दे रही हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। इसे लेकर पीलीभीत में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। आलम यह है कि लोगों ने मिठाई कारोबारियों को लड्डू के ऑर्डर भी देना शुरु कर दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की घोषणा की है। इसको लेकर आतिशबाजी का भी कारोबार जोर पकड़ रहा है। इसको लेकर कारोबारियों ने तैयारियां करना शुरु कर दी है। साथ ही कई जगहों पर भी मंदिर का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

22 जनवरी को जश्न मानने की तैयारियां शुरु हो चुकी है। होली से पहले लोगों ने दिवाली मनाने की तैयारी कर ली है। आतिशबाजी व पटाखों की मांग बढ़ने लगी है। जिसके चलते शहर में आतिशबाजी बनाने वाले कारीगरों के यहां खरीदारों के बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने के साथ बिक्री भी शुरु हो गई है। कारोबारियों के पास गोला, अनार, स्काई शाट आदि की डिमांड पहुंच रही है। 

आतिशबाजी कारोबारियों ने बाहर से आने वाले पटाखों का ऑर्डर भी लगा दिया है। ताकि 22 जनवरी को माल की आपूर्ति कर सकें। पटाखों की डिमांड बढ़ने से एक बार फिर आतिशबाजी का बाजार गुलजार हो चुका है। आतिशबाजी कारोबारियों के अनुसार पूरे जिले में 22 जनवरी को करीब 50 लाख से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। इधर, अतिशबाजी के अलावा हर कोई भगवान श्रीराम को स्वादिष्ट मिठाई का भोग लगना चाहता है। 

जिस वजह से मिठाई का कारोबार भी रफ्तार पकड़ने लगा है। भाजपा कार्यकर्ता, हिंदू संगठनों समेत आम जनमानस भी शहर की प्रमुख दुकानों पर लड्डू के ऑर्डर दे रहा है। जिसको लेकर मिठाई कारोबारियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इतना ही नहीं मिठाई के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने 56 भोग से तैयार केक की मांग हो रही है। 

मिठाई कारोबारी संजीव शर्मा ने बताया कि मिठाई के ऑर्डर आने लगे हैं। इसको लेकर तैयारियां पहले की पूरी कराई जा रही है। इस दिन मिठाई के ऑर्डर के अलावा घरों में भी मिठाईयो की डिमांड रहेगी। तो वहीं समाजसेवी संस्थान के द्वारा मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर भंडारे का आयोजन करने का ऐलान किया है। जिस वजह से कारीगारों की बुकिंग भी शुरु हो गई है। कई ऑर्डर बुक हो चुके हैं। कैटर्स राजीव यादव ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर कई ऑर्डर आ  रहे हैं। काम करने वाले हलवाई को पहले ही बुक करना पड़ रहा है।

दीयों की लगातार बढ़ रही डिमांड
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को दीवाली मनाने की अपील की है। आम लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों ने भी शहर से लकर नगर, कस्बों और गांवों को दीयों से रोशन करने का बीड़ा उठाया है। जिस वजह से दीयों की मांग बढ़ गई है। इसको लेकर अब कुम्हारों के उम्मीदों का चाक घूमने लगा है। 

शहर में कुम्हार रात दिन जुटकर दीयों के ऑर्डर पूरा करने में लग गए हैं। कुम्हारों के मुताबिक शहर समेत आसपास के क्षेत्र में सौ से अधिक ऐसे कुम्हार है, जो दीयों आदि का बड़े पैमाने पर काम करते हैं। प्रधानमंत्री के अपील के बाद से ही उनके पास दीयों को लेकर एडवांस में आर्डर आने लगे थे। एडवांस बुकिंग को देखते हुए कुम्हारों ने दीये बनाने काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।

कई स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम प्रतिभाग न करने वाले लोगों के लिए कई जगह प्रशासन और समाज सेवी संस्थानों की ओर से जगह-जगह लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। ताकि वह इस ऐतहासिक पल के लाइव प्रसारण के माध्यम से साक्षी बन सके। इसको लेकर फोटोग्राफर के पास एलईडी स्क्रीन की बुकिंग होने लगी है। कई स्थानों पर नगरपालिका की ओर से भी एलईडी के द्वारा मंदिर का  लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।  पंचमुखी हुनमान मंदिर के प्रधान  सेवक शिरीष सक्सेना ने बताया कि मंदिर के पास ही  प्रोजेक्टर लगाकर लाइव प्रसारण समेत अन्य पूजन को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं।

फूलों का कारोबार भी गुलजार
प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिठाई आतिशाबाजी ही नहीं बल्कि फूल और डेकोरेशन करने वालों का भी कारोबार गुलजार हो चुका है। प्रभु श्रीराम के आवगमन पर शहर के कई मंदिरों को फूलों से सजाया जाएगा। जिस वजह से फूलों की मांग बढ़ गई है। फूलों को पसंद करने वाले लोगों ने फूल कारोबारियों से गुड़हल, लैवेंडर, गुलाब, रोजमैरी, गेंदा, सूरजमुखी, कमल, चमेली आदि फूलों की मांग बढ़ रही है। फूल कारोबारी मनोज सैनी ने बताया कि मंदिरों और घरों की सजावट के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं। तो कई लोगों ने अपने मनपसंदीदा  फूलों को भी बुक कराया है। इस बार गेंदा 150 से 200 रुपये किलो बिक  रहा है।

क्या कहते हैं कारोबारी  
प्राण प्रतिष्ठा पर मिठाई वितरण करने के लिए लोगों ने ऑर्डर देना शुरु कर दिए हैं। हालाकि अभी कम ऑर्डर आए हैं। मगर एक से दो दिन में ऑर्डर तेजी पकड़ेगे। इसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई  है। ताकि ऑर्डर पूरे किए जा सके--- संजीव शर्मा, मिठाई कारोबारी

22 जनवरी को लेकर आतिशबाजी के लिए लोग ऑर्डर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की ओर से दिवाली मनाने की घोषणा भी की गई है। लेकिन दुकान कहा लगाएं। इसको लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में आतिशबाजी कारोबारी असमंजस में हैं। ऑर्डर ले लिए हैं--- मोहम्मद अजीम, आतिशबाजी कारोबारी।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर और घरों में सजावट के लिए ऑर्डर आ रहे हैं। प्रभु श्रीराम के आगमन पर दिवाली मनाई जा रही है। जिस वजह से फूल का कारोबार तेजी पकड़ जा रहा है। कई ऑर्डर आ चुके हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए फूलों का ऑर्डर भेज दिया गया है--- मनोज सैनी, फूल कारोबारी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: लापरवाही पर सदर तहसील के राजस्व लिपिक पर गिरी गाज

संबंधित समाचार