अमरोहा : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की शहर में भी धूम, उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के शुभारंभ और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर वासी काफी उत्सुक हैं। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं। इस आयोजन को लेकर पूरे नगर में उत्सव का माहौल बन चुका है। नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान कर भजन कीर्तन किया जाएगा।

जिले के हसनपुर में धर्म प्रेमी जनता एवं राम भक्तों द्वारा 21 जनवरी को श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभा यात्रा।नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों पर भ्रमण करती हुई रहरा बस स्टैंड पर संपन्न होगी। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए भगवान श्री राम से संबंधित झांकियां, इस्कॉन मंडली, साधु संत सहित धर्मप्रेमी जनता भी शामिल होगी। 22 जनवरी को श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम को इस्कॉन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा। 

श्री शिव महामंडल रामलीला समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान पर हवन एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा और शाम को अयोध्यापुरी में दीपो उत्सव एवं एक दिवसीय रामलीला का आयोजन कराया जाएगा। हसनपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर के पुजारी पंडित सोमनाथ शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान के साथ भजन-कीर्तन भी किया जाएगा। नगर के गौचरा माता मंदिर के संचालक उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के निर्देशक हाजी नाहिद खान ने बताया कि प्रातः हवन एवं भजन कीर्तन किया जाएगा। इसी के साथ नगर के हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर शाम को भजन कीर्तन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Special Story : राम मंदिर आंदोलन में अमरोहा के कार सेवकों ने भी काटी थी जेल

संबंधित समाचार