प्रयागराज: नैनी के आलोक सिंह ने फिल्म इंडस्ट्रीज में बतौर कास्टिंग असिस्टेंट बनाई पहचान
प्रयागराज। फिल्मों और वेब सीरीज में मांग के अनुसार अभिनेता और अभिनेत्रियों को सेलेक्ट करने की कई वर्षो से जिम्मेदारी निभा रहे आलोक अब परिचय के मोहताज नहीं है। अपने सुरुआती दिनों में संघर्ष की सीढ़ियों चढ़ते हुए आलोक ने यह मुकाम पाया है। आलोक नैनी के काजीपुर इलाके के रहने वाले है। पिछले दिनों अपने घर एक कार्यक्रम में पहुंचे आलोक सिंह ने अपने अनुभव को साझा किया। कास्टिंग एसोसिएट के तौर पर उनकी जिम्मेदारी स्क्रिप्ट के अनुसार अभिनेता और अभिनेत्रियों को सेलेक्ट करने की होती है।
कैरियर की शुरुआत में एके vs एके फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के साथ काम किया। फिल्म मिली सफलता ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाना शुरू किया। इसके बाद डायरेक्टर हंसल मेहता की 'फराज' में अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल को लांच किया। शेफाली शाह की डेलही क्राइम -2 , सुभाष कपूर निर्देशित 'महारानी सीजन -2 में हुमा कुरेशी के साथ काम किया।
चर्चित कपिल शर्मा शो सीजन - 2 में कलाकारों को चुनने का काम आलोक ने बखूभी निभाया। आनंद एलराय की फिल्म 'अतरंगी रे ' में धनुष,अक्षय कुमार और सारा अली खान के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी। जानवी कपूर को फिल्म 'गुडलक जैरी' हीरोइन की भूमिका दिया। स्टांप घोटाला के लिए मशहूर तेलगी पर हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज स्कैम 2003,जो सोनी लिव पर उपलब्ध है का कास्ट डायरेक्शन भी आलोक ने किया है।
यह सीरीज 1 सितंबर को लांच हो चुकी है। इस समय नीतीश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में रणवीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफार्म सोनीलिव पर वेबसीरीज स्कैम 2023 सीजन 2 नवंबर में लांच किया गया है। जिसमे आजमगढ़ के सांसद दिनेशलाल उर्फ निरहुआ को इंस्पेक्टर की भूमिका में कास्ट किया है।
आलोक बताते हैं की बचपन से ही उनका रुझान टीवी और फिल्म की तरफ रहा इस बीच उन्होंने कानपुर के ही जड़ प्रोफेशनल कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया। इसके बाद वह दिल्ली चले गए यहीं से उनके संघर्ष की कहानी शुरू होती है। करीब 6 वर्ष पूर्व मुंबई पहुंचे तो उनकी मुलाकात निर्माता निर्देशक मुकेश छाबरा सीएसए ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसने इन्हें अपने साथ बताओ एसोसिएट रख लिया। यहीं से उन्हें अपने काम की पहचान मिलने लगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन किया गया ‘कलश पूजन’
