Farrukhabad News: फर्जी दस्तावेज तैयार करके ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मामले में चार गिरफ्तार...
फर्रुखाबाद में फर्जी दस्तावेज तैयार करके ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
फर्रुखाबाद में फर्जी दस्तावेज तैयार करके ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कादरी गेट थाना पुलिस ने कूट रचित दस्ताज तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी संख्या में एटीएम व बाउचर बरामद हुए हैं। पकड़े गए ठगों में प्रिंस गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बढ़पुर, आर्यन पुत्र सुनील सिंह निवासी सृजना एनक्लेव निकट रेडियेन्टो हास्पिटल लकूला रोड, रोहित कुमार पुत्र रामऔतार शुक्ला निवासी शान्ति नगर पजाबा एवं अनमोल सिंह उर्फ अन्नू पुत्र संजीव सिंह निवासी ग्राम गाँधी थाना राजेपुर शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 2 आधार कार्ड,11 एटीएम कार्ड, 5 फर्जी कूट रचित बिल बाउचर, 2 आईडी कार्ड, 3 बैंक कार्ड, 2 पेन कार्ड एवं 100 वर्क स्क्रीन शॉट बरामद किए। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे सभी लोग एक साथ मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिये डील करते थे।
लोगों को कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेजों को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातों में पैसे डलवाते थे। जिनके एटीएम कार्ड ये अपने पास रखते थे। एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते थे। जब कोई व्यक्ति काम न होने पर अपने पैसे वापस मागंता था, तो ये लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते थे।
