Kanpur News: शिवराजपुर से लापता युवक का शव सीतापुर से बरामद, शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही कर दी हत्या....
शिवराजपुर से लापता युवक का शव सीतापुर से बरामद किया गया है।
शिवराजपुर से लापता युवक का शव सीतापुर से बरामद किया गया है। परिजनो ने 13 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कानपुर, अमृत विचार। दस दिन पहले लापता हुए युवक की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया। पार्टी के बहाने साथ ले गए दोस्तों से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो हत्या का गुनाह कबूल किया। दोस्तों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र में नदी से शव बरामद कर लिया है।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सुघरदेवा गांव के रहने वाले शिवनारायण तिवारी का पुत्र कुलदीप गांव में ही रहकर खेती-किसानी करता था। कुलदीप की मां सरस्वती के मुताबिक सात जनवरी को सीतापुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के रहने वाले दो युवक उनके बेटे कुलदीप को साथ ले गए थे।
तब से बेटे का कोई पता नहीं चल रहा था। कहीं कोई सुराग नहीं लगने पर आखिर सरस्वती ने 13 जनवरी को शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और दोनों युवकों पर अपहरण कर हत्या करने की आशंका जताई थी।
पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लगातार छानबीन कर रही थी। पुलिस ने मां की आशंका के आधार पर दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच कबूल दिया। दोनों ने बताया कि कुलदीप के साथ दोनों ने मिलकर शराब पार्टी की थी। इसी दौरान नशेबाजी में कुलदीप से झगड़ा हो गया था।
गुस्से में आकर उन्होंने कुलदीप की हत्या कर दी और फिर गाड़ी से शव को ले जाकर सीतापुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र के फिरोजपुर और जलालाबाद गांव के बीच सरायण नदी में फेंक दिया। हत्या की बात सामने आने के बाद शिवराजपुर थाने से पुलिस की एक टीम सीतापुर पहुंची, जहां छानबीन के दौरान पुलिस को अटरिया थाना क्षेत्र में नदी से कुलदीप का शव बरामद कर लिया।
मां के पूछने पर झगड़ा करते थे दोस्त
कुलदीप की मां सरस्वती को पहले दिन से ही दोनों दोस्तों पर शक था। उसने पुलिस से भी इन्हीं दोनों पर अपहरण और हत्या का शक जाहिर किया था। मां सरस्वती ने बताया कि कुलदीप के गायब होने के बाद जब वह दोस्तों से उसके बारे में पूछती थी तो वे झगड़े पर उतारू हो जाते थे और अपशब्द बोलते थे। कुलदीप के बारे में वह इन्हीं दोस्तों से जानने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे खुलकर बात नहीं कर रहे थे।
पड़ोसी के रिश्तेदार हैं दोनों आरोपी
मां सरस्वती देवी ने बताया कि बेटे कुलदीप की हत्या करने वाले सीतापुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव निवासी मुन्ना सिंह और प्रीत सिंह सगे भाई हैं। दोनों एक पड़ोसी के रिश्तेदार हैं। दोनों रिश्तेदार के घर छुट्टी बिताने आए थे। यहां कई दिन रुके थे। इसी दौरान दोनों से कुलदीप की दोस्ती हो गई थी। दोस्ती के चक्कर में ही कुलदीप सात जनवरी को उनके साथ चला गया था। दोनों ने दोस्ती का कत्ल कर दिया।
कुलदीप का शव बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण एवं हत्या में तरमीम किया जाएगा। साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। -अजय द्विवेदी, एसीपी बिल्हौर
