Kannauj News: एचटी लाइन के तार की चपेट मे आया युवक; मौत, चोरी करते समय हादसा होने की आशंका...
कन्नौज में एचटी लाइन के तार की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई।
कन्नौज में एचटी लाइन के तार की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई है। ग्रामीणो ने तार चोरी करते समय हादसा होने की आशंका जताई है।
कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। एचटी लाइन के तार की चपेट मे आए युवक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जब सुबह ग्रामीण खेतों की ओर निकले तब पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्त मे जुट गई है।
थाना ठठिया के निजामपुर गांव के पास से निकली एचटी लाइन के तार के नीचे धान लगा हुआ था। गुरूवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो एचटी लाइन तार के नीचे एक युवक जली अवस्था मे मृत पड़ा हुआ मिला। मौकै पर पहुंची पुलिस उसकी शिनाख्त कराने मे जुट गई। ग्रामीणो को आशंका है कि तार चोरी करते समय हादसा हुआ है।
