Auraiya News: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन; जारी रहेगा सर्दी का सितम, 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल....
औरैया में शीत लहर का प्रकोप जारी है।
औरैया में पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी और चल रही पछुआ हवा से भारी ठंड पड़ने लगी है। घर के बाहर लोग ठंड से बचने के लिए दिन में भी अलाव का सहारा लेते नजर आए।
औरैया, अमृत विचार। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी और चल रही पछुआ हवा से जिले में भारी ठंड पड़ने लगी है। बुधवार को चार डिग्री तापमान रहने से लोग शीतलहर के प्रकोप से परेशान रहे। ऐसे में घर के बाहर लोग ठंड से बचने के लिए दिन में भी अलाव का सहारा लेते नजर आए। भीषण ठंड के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह बदला दिखा। वहीं हाईवे पर छोटे-बड़े वाहन रेंगते नजर आए।

जिले में कोहरे और गलन का चक्र टूट नहीं रहा है। लगातार चौथे दिन बुधवार को भी जिले में सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। वहीं मंगलवार को दिनभर सर्द हवा के कारण गलन बनी रही और दिनभर सूर्य देव के दर्शन भी न सके जिसके आगे अलाव बेअसर रहे। औरैया फिर सबसे सर्द जिला रहा। जिला प्रशासन ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक के लिए छुट्टी के आदेश दिए हैं।
यहां मंगलवार को को न्यूनतम 5 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तापमान था, तो बुधवार को सुबह 4 डिग्री रहा और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। ज्यादातर वाहन होटल, ढाबों व सड़क के किनारे खड़े नजर आए। वहीं ठंडी पछुआ हवा से दिन में भी लोगों का हाल बेहाल रहा। करीब 11 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा से कंपकंपी बनी रही। वहीं रैन बसेरा में मौजूद जरूरतमंद भीषण सर्दी के कारण दोपहर तक रजाई से बाहर निकलने से बचते रहे।
चना, गेहूं, मटर, आलू, टमाटर के लिए मौसम मुफीद है, कोहरा छाने के बाद धूप निकलने से रबी की फसल को फायदा हुआ है। किसानों का कहना है कि कोहरा छाने के कारण रात व सुबह का तापमान गिरने से फसल का अंकुरण अच्छा होगा।
दिन का तापमान लगभग अनुकूल रहने से किसी प्रकार के नुकसान की कोई संभावना नहीं है। इस तरह का मौसम इस समय खेती-किसानी के लिए फायदेमंद होता है। खासकर चना, गेहूं, मटर, आलू, टमाटर आदि की फसल को सर्दी से फायदा होगा। दूसरी कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर जारी रहा। कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा शीतलहर का सितम।
मौसम विज्ञानी डॉ अनंत कुमार का कहना है कि पहाड़ी इलाकों पर हुई बर्फबारी के बाद चल रही पछुआ हवाओं ने भी ठंड बढ़ा दी है। 22 जनवरी तक शीतलहर प्रचंड रूप में चलती रहेगी। अभी ठंड ऐसे ही बनी रहेगी। पारे में मामूली उतार-चढ़ाव होते रहेंगे। दो दिन ठंड से मामूली राहत के बाद गलन फिर बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- नशे में पति ने पत्नी को पीटा, बच्ची को पटक कर मार डाला, दो बीघा जमीन बनी विवाद का कारण
