काशीपुर: बेकरी स्वामी पर उसके जीजा ने चलवाई गोली...तीन लाख की दी थी सुपारी...
काशीपुर, अमृत विचार। बेकरी स्वामी पर फायरिंग किये जाने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेकरी स्वामी पर उसके जीजा ने सुपारी देकर गोली चलवाई थी। मामले में पुलिस ने जीजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अभय सिंह और सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 को आवास विकास में बेकरी चलाने वाले व ढकिया नम्बर एक कुंडेश्वरी निवासी अजय को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया था, जब वह अपने पिता के साथ रात में बेकरी बंद कर घर वापस जा रहे थे।
मामले में पुलिस ने अजय के चचेरे भाई योगेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने उसके जीजा गदरपुर के ग्राम श्यामनगर निवासी जीजा अनिल गुंबर पुत्र करम चन्द्र, ग्राम खटोला थाना दिनेशपुर निवासी राजू पुत्र राजपाल व ग्राम महावीर नगर आदर्श नगर थाना गदरपुर निवासी हीरा लाल पुत्र राम सुभाष को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व बाइक बरामद की है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको कोर्ट में पेश किया।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रूपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विनोद जोशी, संतोष देवरानी, मनोज जोशी, कपिल कम्बोज, सुनील सुतेड़ी, दीपक जोशी, देवेन्द्र सामन्त, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, गजेन्द्र गिरी, कुलदीप सिंह, जगदीश प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, दीवान गिरी, एसओजी से हेड कांस्टेबल विनय यादव, कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत व प्रदीप शामिल रहे।
जमीन हड़पने की नियत से जीजा ने चलवाई गोली
काशीपुर। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि अजय का जीजा अनिल उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था और वही उसकी जमीन को भी हथियाना चाहता था। जिसकी भनक ना तो अजय को लगी और ना ही अजय की पत्नी को। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अपने फार्म में कार्य करने वाले राजू व हीरा को तीन लाख रुपये की सुपारी देकर अजय की हत्या करने की साजिश रची। बताया कि गोली चलाने के लिए अनिल ने ही राजू व हीरा को तमंचा भी उपलब्ध कराया। जिन्होंने 30 दिसंबर को अजय व उसके पिता का रात में बेकरी बंद कर घर जाते समय पीछा किया और कुंडेश्वरी में एक स्कूल के पास सुनसान जगह पर अजय को गोली मार दी। गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा है।
अजय के हमलावरों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को करता रहा गुमराह
काशीपुर। अजय ऊपर गोली चलाने वालों में पुलिस ने दो सुपारी किलर सहित उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। अजय पर हमले के बाद से जहां पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी। वही उसका जीजा मुख्य आरोपी अनिल पुलिस को उस पर शक न हो, इसके लिए कई बाद कुछ लोगों को लेकर पुलिस के पास पहुंचा और हमलावरों की गिरफ्तार की मांग की। वही पुलिस को भी इस बीच उस पर कोई शक नहीं हुआ। लेकिन बाद में पुलिस को चौकाने वाले तथ्य मिले।
