रुद्रपुर: साइबर सेल और एसटीएफ ने दबोचा 35 लाख ठगी का सरगना

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। एसटीएफ और साइबर क्राइम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 35 लाख ठगी के मुख्य सरगना को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से कई चेक बुक, सिम कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज बरामद कर खुलासा किया। बताया कि आरोपी पर नैनीताल के भीमताल थाने में वर्ष 2023 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

गुरुवार को खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित पांडेय और साइबर सेल प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि अक्टूबर 2023 को नैनीताल के भीमताल थाने में एक व्यक्ति ने मुकदमा पंजीकृत किया था। साथ ही बताया कि उसके भाई को एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी और बीमा पॉलिसी का पैसा फंसने की बात बताते हुए टीडीएस की धनराशि जमा कर पैसा वापस करने का प्रलोभन दिया। उन्होंने बताया कि धनराशि वापस होने पर कुल धनराशि पर ब्याज का मुनाफा भी दिया जाएगा। आरोप था कि मुनाफे का प्रलोभन देकर ठग ने 35 लाख रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की तफ्तीश एसटीएफ और कुमाऊं साइबर क्राइम थाना पुलिस को सौंप दी थी। तफ्तीश के दौरान सूचना मिली कि आरोपी को फरीदाबाद हरियाणा इलाके में देखा गया है। जिसके बाद एसटीएफ और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने बुधवार को दबिश देकर 35 लाख की ठगी के मुख्य आरोपी एवं सरगना रविकांत शर्मा को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया और मौके से कई बैंक खातों की चेक बुक, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और तीन मोबाइल व कई सिम कार्ड बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से साइबर अपराध कर तमाम लोगों को ठग चुका है और कभी आरबीआई का अधिकारी तो कभी बीमा पॉलिसी में मुनाफे का प्रलोभन देकर ठगी करता है। पुलिस ने आरोपी को नैनीताल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

संबंधित समाचार