बरेली से अयोध्या धाम के लिए सीधे बस सेवा शुरू, कैंट विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले योगी सरकार की तरफ से सूबे के सभी जनपदों से रामनगरी के लिए बस सेवा शुरू गई की है। जिससे अपने आराध्य की नगरी पहुंचने के लिए रामभक्तों को कोई परेशानी न हो। 

dada2fa3-8845-48dc-b155-20020977a8d7

इसी क्रम में आज बरेली से भी यूपी परिवहन निगम ने रोजाना 2 बसों का संचालन अयोध्या के लिए शुरू किया है। जिन्हें बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर बरेली से अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। इन बसों में यात्रियों के लिए राम भजन सुनने की भी सुविधा है।

आपको बता दें कि आज से बरेली और अयोध्या धाम के बीच सीधे बस सेवा शुरू की गई है। जिसमें एसी और साधारण दोनों तरह की बसें शामिल हैं। इनमें से एसी बस बरेली से सुबह 10 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी, जबकि साधारण बस शाम साढ़े सात बजे बरेली से अयोध्या के लिए जाएगी। इसी क्रम में अयोध्या से बरेली के लिए भी बसों का आगमन होगा।

2ca5bfbc-3948-4af4-9c3d-eb62b18b92ae

वहीं अयोध्या धाम से बरेली के बीच सीधे बस सेवा शुरू होने से रामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको लेकर श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में संक्षिप्त रामायण के पंपलेट बांट रही रामभक्त लालता देवी बताती हैं कि अयोध्या धाम के लिए बरेली से बस सेवा शुरू होने की जानकारी मिलते ही वह सेटेलाइट बस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने अयोध्या जाने वाले यात्रियों में संक्षिप्त रामायण के पंपलेट्स बांटकर रामलला के आदर्श जानने के लिए प्रेरित किया।

बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया सेटेलाइट से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया है। बरेली और अयोध्या धाम के लिए एक एसी और एक साधारण बस का संचालन होगा। वहीं कैंट से बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने अयोध्या धाम जाने वाले यात्री रामभक्तों सफर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि नाथ नगरी से सीधे अयोध्या धाम के लिए बस सेवा शुरू करने का अवसर प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें- बरेली: 22 जनवरी को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट, खुराफातियों पर रखी जा रही नजर

संबंधित समाचार