Pakistan Iran Tension : ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, चुनाव आयोग ने कहा- आम चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि पाकिस्तान-ईरान तनाव का आगामी आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ‘द न्यूज’ ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। आयोग के प्रवक्ता ने पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव का चुनाव कार्यक्रम पर असर को नकारते हुए कहा कि आयोग तय तिथि पर चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध और चुनाव की तैयारी में व्यस्त है।
उन्होंने कहा पाकिस्तान-ईरान तनाव के कारण चुनाव की तारीख की समीक्षा के बारे में कोई प्रस्ताव या विचार नहीं है। हम हमेशा की तरह काम कर रहे हैं और आठ फरवरी को चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच देश के सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने भी चुनाव समय पर होने की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-ईरान तनाव का चुनाव और उसके कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि मीडिया सहित कुछ तत्व चुनाव में देरी कराने के लिए कई तरह के बहाने का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव कराने के लिए आवश्यक सुरक्षा आवश्यकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए आयोग को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने जोर दिया कि अब घोषित तिथि पर आम चुनाव से पीछे हटने की आवश्कता नहीं है।
ये भी पढ़ें : द.कोरिया ने की सुरक्षा परिषद से उ.कोरिया के परीक्षणों और धमकियों पर खामोशी तोड़ने की अपील
