सल्लू मिया को धमकी देने वाले शेरा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट
प्रयागराज। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर सुर्खियों में आए बदमाश शेरा के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। शेरा के खिलाफ करेली और शाहगंज थाने में मुकदमा लिखा गया था। इसके अलावा चकिया के रहने वाले जाकिर ने भी उसके खिलाफ रंगदारी मांगने और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
कमिश्नर कोर्ट प्रयागराज ने गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के साथ वारंट जारी किया है। शेरा की तलाश में पुलिस जुटी है। मालूम हो कि अपराधी शेरा शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। रंगदारी, लूट, छिनैती, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले के प्रयास सहित कई मामले है।
कुख्यात अपराधी शेरा ने चकिया निवासी युवक से 10 लाख रंगदारी मांगी थी। करेली पुलिस ने शेरा, उसके तीन साथियों पर हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। दो साल पहले उसने मोबाइल पर गालीगलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
खुद को अतीक का खास बता घर पर बम से हमला करने व हत्या की धमकी दी थी। यही नहीं अपना संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से होने की बात भी कही थी। इसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिली है। फिलहाल अब पुलिस शेरा के खिलाफ गुंडा एक्ट के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही वारंट जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वालों में अयोध्या जाने की हिम्मत नहीं, कांग्रेस पर उमा भारती का तंज
