बरेली जिला महिला अस्पताल: जब जरूरत नहीं थी तो क्यों मांगा बजट, अब होगी कार्रवाई
बरेली,अमृत विचार: नंवबर 2023 में जिला महिला अस्पताल के सीएमएम डॉ. त्रिभुवन प्रसाद से शासन से मिला एक करोड़ 40 लाख का बजट अनुपयोगी बताकर सरेंडर किया ताे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। शासन ने विभाग से नाराजगी जताई कि बजट की जरूरत नहीं थी तो मांगा क्यों गया था। जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए। एडी हेल्थ ने जांच कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
तत्कालीन सीएमएस ने भेजा था प्रस्ताव: अक्टूबर में तत्कालीन सीएमएस डॉ. पुष्पलता शमी की ओर से एमसीएच विंग के लिए नए उपकरणों की खरीद और पुराने ऑपरेशन थिएटर को दोबारा चलाने जैसे कई कामों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की गई थी। शासन स्तर से भी इस प्रस्ताव का परीक्षण कराए बगैर स्वीकृति दे दी गई और 1.39 करोड़ का बजट जारी कर दिया।
कुछ ही समय बाद डॉ. पुष्पलता शमी की जगह डॉ. त्रिभुवन प्रसाद को सीएमएस नियुक्त किया गया। डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने प्रस्ताव देखा तो उन्हें यह बजट पूरी तरह गैरजरूरी लगा। उन्होंने बजट सरकार को वापस करने का आदेश दे दिया। बजट वापस करना स्वास्थ्य विभाग के गले की हड्डी बन गया। शासन स्तर से नाराजगी जताई गई कि जब जरूरी नहीं था तो मांगा क्यों गया। अब कार्रवाई के डर से विभाग में खलबली मची है।
शासन के आदेश के अनुपालन में जांच कर रिपोर्ट भेज दी गई है। दोनों पक्षों के बयान भी रिपोर्ट में शामिल हैं। शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. पुष्पा पंत, एडी हेल्थ, बरेली मंडल
ये भी पढ़ें - बरेली: राजकीय पुस्तकालय में पढ़ रहे रामायण और रामचरित मानस, श्री राम के जीवन को जानने के लिए युवाओं में उत्साह
