आगरा: दोस्त की ससुराल शादी में गए चार दोस्तों की हादसे के दौरान हुई मौत, दो घायल, कोहराम
शमसाबाद, आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव गढ़ी मोहन लाल से शुक्रवार करीब शाम 4:00 बजे छह दोस्त एक ही गाड़ी में बैठकर थाना डौकी क्षेत्र के सेवला गांव में दोस्त की ससुराल शादी में गए थे। शादी समारोह से वापस लौटते समय दिगनेर मोड़ के समीप बनी नहर में कार अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मनोज की ससुराल थाना डौकी के सेवला सलमपुर में शादी थी जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ कार से गया था। गांव के ही छह अन्य लोग एक गाड़ी में बैठकर शादी समारोह में पहुंच गए। शादी की दावत खाने के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर सेवला सलमपुर गांव से वापस लौट रहे थे कि तभी रास्ते में अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी। चीक-पुकार सुन ग्रामीण और राहगीर एकत्रित हो गए तथा घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी और गाड़ी को नहर से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
गांव से ट्रैक्टर लाकर ग्रामीण गाड़ी को खींचने का प्रयास करने लगे तथा गाड़ी में फंसे सभी दोस्तों को निकालने लगे। रेस्क्यू के दौरान मनीष पुत्र चंद्रभान 32, शैलेंद्र उर्फ पिनके पुत्र भूरी सिंह 30, जितेंद्र पुत्र विकल सिंह 32, विनोद कुमार पुत्र तुकमान सिंह 42 ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं योगेश पुत्र पप्पू तोमर 24 व गोपी चंद पुत्र मनोज 17 का अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में एक ही गांव के चार युवकों की मौत के बाद गांव में मातम फैल गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढे़ं: अपने संघर्ष और सपने को साकार होता देख बेहद खुश होंगे बड़े महराज जी... शिष्य के नेतृत्व में बन रहा राममंदिर!
