रामलला उत्सव पर अयोध्या रवाना हुई ई-सिटी बसें; शहर में यात्री परेशान; 26 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में ई-सिटी बसों के हटने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कानपुर में ई-सिटी बसों के हटने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसों के कम होने से यात्रियों ने ई-रिक्शा सहित अन्य साधनों से सफर किया।

कानपुर, अमृत विचार। ई-सिटी बसों के शहर की सड़कों से हटने से रोज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। रामादेवी से आईआईटी और जाजमऊ से बिठूर रूट पर 30 सीएनजी बसों के चलने से थोड़ी राहत रही, बावजूद इसके शहर के अन्य क्षेत्रों में यात्रियों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ा। 

बसों के कम होने से यात्रियों ने ई-रिक्शा सहित अन्य साधनों से सफर किया। 90 ई-सिटी बसों को अयोध्या भेजे जाने से फजलगंज, जीटी रोड, अर्मापुर, भाटिया होटल, एमआईजी, पनकी पड़ाव सहित अन्य रूटों पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। इस रूट पर दोपहर बाद यात्री लोड अधिक होने से सीएनजी बसों के रूट पर कटौती कर दो सीएनजी बसें यहां के लिए उतारी गईं। 

इसके बाद विजय नगर से पनकी की ओर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत हुई। पहले दिन 30 सीएनजी बसों को उतारने के बाद अब अधिकारी 11 और बसों को सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए शहर के आउटर पर चल रही बसों को कम किया जा सकता है। अधिकारियों का मानना है कि शनिवार और रविवार को शहर में यात्री लोड आम दिनों के मुकाबले कम होता है। सर्दी की वजह से भी सड़क पर कम यात्री निकलते हैं। 

26 तक संचालन प्रभावित

ई-सिटी बसों के कम होने से 26 जनवरी तक संचालन प्रभावित रह सकता है। अधिकारियों का कहना है कि 26 के बाद अयोध्या से बसों का लौटना शुरू हो जाएगा। इसके बाद कई चरणों में ई-सिटी बसें सड़क पर उतारी जाएंगी।  

ड्राइवरों की भी कमी

परिवहन विभाग के पास बसों के अयोध्या जाने पर ड्राइवरों की भी कमी हो गई है। ड्राइवरों को भी ई-सिटी बसों के साथ अयोध्या भेजा गया है। अधिकारियों के सामने रिजर्व बसों को निकालने में ड्राइवर का न होना भी चुनौती बना हुआ है।
 
यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित जनों का किया अभिनन्दन, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के सभागार में कार्यक्रम हुआ आयोजित

संबंधित समाचार