रामलला की खुली आंख वाली तस्वीर वायरल होने से क्रोधित हुए पुजारी सतेंद्र दास!, कहा- प्राण प्रतिष्ठा तक...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रामलला के नूतन विग्रह की खुली आंखों वाली तस्वीर को रामलला के लेकर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान पूर्ण हुए बिना विग्रह की नेत्र नहीं खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, तो उसकी जांच कराई जानी चाहिए। 

बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रामलला के नए विग्रह की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें कई तस्वीरें ऐसी हैं, जिसमें विग्रह के आखों पर पट्टी बंधी है जबकि कुछ तस्वीरें ऐसी हैं, जिसमें नेत्र से पट्टी खुली है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मूर्ति तैयार के होने के बाद जब मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने के लिए ले जाई जाती हैं तो बिना प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान होने पर ही आंख से पट्टी हटाई जाती है। प्राण प्रतिष्ठा तक भगवान के नेत्र नहीं खोल जा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि इतना जरूर है कि अनुष्ठान प्रक्रिया के दौरान मूर्ति के कुछ हिस्सों से कपड़े हो हटाया जा सकता है लेकिन आंख से पट्टी नहीं खोली जा सकती है। उन्होंने दावा किया है जो खुले आंखों वाली मूर्ति वायरल हो रही है, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है तो उसकी जांच कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: गोंडा: 2339 बच्चों ने दी नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा, रहे सुरक्षा के खास इंतजाम

संबंधित समाचार