बदायूं: बिजली विभाग को मिला बकाया भुगतान, 87 करोड़ वसूला
बदायूं, अमृत विचार: करीब डेढ़ महीने तक चली एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग ने पूरे जिले से 87 करोड़ रुपए वसूला। इतनी बड़ी रकम मिला जाने के बाद विभाग को उम्मीद है कि एक बार फिर योजना को चालू किया जाएगा। इस योजना से जहां बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिला वहीं विभाग को भी करोड़ों का बकाया मिल गया।
शासन स्तर से पहली बार विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना 1 नवम्बर से पिछले साल शुरू की गयी।इस योजना को शुरू करने के लिए बिजली विभाग ने प्रचार प्रसार भी किया। जैसे जैसे लोगों को योजना के बारे में जानकारी होती गयी वैसे वैसे उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा करने को लाइन में लगने लगे।
सबसे अधिक उन लोगों ने इस योजना का लाभ लिया जिनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। उन पर जुर्माना डाला गया था। इस योजना के तहत जुर्माना राशि में 65 प्रतिशत की छूट दी गयी थी इसलिए उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने को आतुरता दिखाई। करीब डेढ़ महीने तक चले अभियान में बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को भी बिल जमा कराने में मदद करनी पड़ी।
अधिक भीड़ होने पर अधिकारी खुद अपने स्तर से बिल जमा करते थे। 16 दिसम्बर तक चली इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को भी दिया गया। जहां जहां विभाग ने शिविर लगा कर बिल वसूली की वहां से लाखों का बकाया वसूला गया। विभाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि रही।
इस तरह की योजनाएं उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए बनायी जाती हैं। एकमुश्त समाधान योजना विभाग को मील का पत्थर साबित हुयी। इस योजना से विभाग का बकाया वसूलने में दिक्कत नहीं हुयी। उपभोक्ता खुद ही बकाया जमा करने को आतुर रहा। अब सरकार को इस योजना को एक बार फिर से चलाना चाहिए, जिससे विभाग को आर्थिक लाभ हो और उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सके। हालांकि शासन स्तर से इस योजना को प्रतिपादित किया गया था फिर भी इसके परिणाम को देखते हुए इस पर विचार किया जाना चाहिए---अखिलेश कुमार - अधीक्षण अभियंता
यह भी पढ़ें- बदायूं: छुट्टा गोवंश से किसान परेशान, संपूर्ण समाधान दिवस में किया प्रदर्शन
