कासगंज: कोहरे के मौसम में बढ़ रहे हादसे, वाहन चलाते समय बरतें सतर्कता 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, दिए निर्देश, गन्ना वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप, जिससे बनी रहे दृश्यता 

कासगंज, अमृत विचार। न्यौली शुगर मिल पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली, बुग्गी वाहनों पर कोहरे के दौरान दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। वाहन चालकों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक वाहन चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया। जिसमें 58 चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र ज्योति का परीक्षण किया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्रा ने टीम के साथ वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। वाहन चालकों को बताया गया कि ओवर लोडिंग न करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ओवरस्पीड न करें। बिना वैध प्रपत्रों के वाहन न चलाएं। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 22 वाहनों के चालान किए गए। यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह व यातायात पुलिस की टीम भी अभियान में शामिल रही। 

वहीं न्यौली चीनी मिल पर 42 ट्रैक्टर ट्रॉली और 20 बुग्गियों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाई। एआरटीओ ने बताया कि सड़क हादसे के बचाव के लिए यह अभियान चल रहा है। 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानवश्रंखला का आयोजन किया जाएगा। बारह पत्थर मैदान पर श्रंखला बनाई जाएगी और यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों का शुरू हुआ जीर्णोद्धार

संबंधित समाचार