कासगंज: जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों का शुरू हुआ जीर्णोद्धार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदला जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन के कायाकल्प की शुरूआत हो चुकी है और काम भी शुरू हो गया है। अब तक भवनों की तोड़फोड़ शुरू हो गई थी, लेकिन अब प्लेट फार्मों का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत प्लेटफार्म नंबर दो से की गई है। यहां प्लेटफार्म पर नए सिरे से निर्माण हो रहा है। मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हैं। इसके बाद अन्य प्लेटफार्मों का नवनीकरण होगा। 

प्लेटफार्म नंबर दो पर पूर्व में बना प्लेट फार्म तोड़ दिया है। यहां नए सिरे से इंटरलॉक बिछायी जा रही है। प्लेटफार्म तीन, चार, पांच भी इसी तरह कार्य होगा। यह कार्य अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे हैं। इस स्टेशन को प्रधानमंत्री ने अमृत स्टेशन योजना में चयनित किया। उसके बाद सरकार ने 33 करोड़ रुपये की धनराशि रेलवे को दे दी। 

इस धनराशि से पूरे स्टेशन का स्वरूप बदला जा रहा है। इसका मुख्य द्वार रेलवे रोड से हटाकर अब मालगोदाम रोड ले जाया जा रहा है। फिलहाल प्लेटफार्मों को के कार्य को रफ्तार दी गई है। स्टेशन के बाहर बने सभी भवन तोड़ दिए गए हैं। नए भवनों का निर्माण होगा। रेलवे के अधिकारी कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

बढ़ जाएगी खूबसूरती 
स्टेशन मॉडल के नए ले आउट के अनुसार अब इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी। यहां पार्क भी विकसित होंगे। जिसमें फल फूल औषधि के पौधे लगाए जाएंगे। अत्याधुनिक विश्रामलय और स्वचलित सीढ़ियां भी होंगी। 

कासगंज रेलवे स्टेशन अमृत योजना के तहत चयनित है। यहां धनराशि पहले ही मिल चुकी है। काम भी चल रहा है। समय रहते स्टेशन की तस्वीर बदली जा रही है--- राजेंद्र सिंह, पीआरओ।

यह भी पढ़ें- कासगंज: श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर सतर्कता, आईजी ने परखी व्यवस्था, शहर में किया पैदल मार्च

संबंधित समाचार