लखीमपुर-खीरी: सदर चौराहा अब हुआ श्रीराम चौराहा, लोहिया भवन स्थित चौराहे का नाम भगवान परशुराम चौक 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सभागार में विशेष बोर्ड बैठक कराई गई, जिसमें शहर के तीन प्रमुख चौराहा व एक मोहल्ले का नया नामकरण करने का प्रस्ताव सभासदों द्वारा रखा गया। बैठक में विचार विमर्श के बाद चारों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इससे शहर का प्रमुख सदर चौराहा अब श्रीराम चौराहा के नाम से जाना जाएगा। 

WhatsApp Image 2024-01-20 at 7.13.37 PM
बोर्ड बैठक में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष व इओ

नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पहले राम जन्म भूमि परिसर अयोध्या में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया और उस दिन शहर में विभिन्न कार्यक्रम कराने की रूपरेखा तय की गई। 

इसके बाद सभासदों ने चौराहों के नए नामकरण के प्रस्ताव पर चर्चा की और पहला प्रस्ताव सदर चौराहा को श्रीराम चौराहा नामकरण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बताते चलें कि दो दिन पहले सदर विधायक योगेश वर्मा ने भी सदर चौराहे का नाम श्रीराम चौराहा करने की घोषणा की थी। इसके बाद सौजन्या चौराहा को जानकी चौक के नाम से किए जाने पर विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित किया गया। 

सिकटिहा के सभासद राकेश कुमार मिश्रा ने लोहिया भवन स्थित चौराहा का नामकरण भगवान परशुराम चौराहा करने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद वार्ड ईदगाह का नाम वार्ड रामजानकीपुरम किए जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया, जिसे विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। 

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिससे अब इन चौराहों व वार्ड को नए नाम से जाना जाएगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सभासद अनिल शुक्ला, ज्योति वर्मा, शमीम बानो, तमीजन बानो, निगार अली, नीलम रस्तोगी, शमशुल हसन, अनिरूद्ध त्रिपाठी, निर्मला देवी, अजय गुप्ता उर्फ लकी, कुमुदेश शंकर शुक्ला, रेनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार