लखीमपुर-खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर मैलानी रेल प्रखंड पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
शुक्रवार को लखीमपुर मैलानी रेल प्रखंड पर किलोमीटर संख्या 36/5 के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा देखा गया। इससे मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो माह चला अभियान... सैकड़ों गोवंश सड़कों पर घूमने को मजबूर, 10 जनवरी तक संरक्षित करने का था दावा
