बरेली: शादी के एक दिन पहले लड़का पक्ष ने बारात लाने से किया इनकार, कर दी ये डिमांड

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शुक्रवार को आनी थी बरात, कार्ड बांटने पर जान से मारने की दी धमकी

बरेली, अमृत विचार। दहेज में ईको कार न मिलने पर शादी के एक दिन पहले लड़का पक्ष ने बारात लाने से इनकारकर दिया। लड़की की शुक्रवार को बरात आनी थी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता कुसुमनगर गौंटिया बारादरी निवासी सनी कश्यप से तय की थी। आरोप है कि रिश्ता तय होने के दौरान दहेज की कोई बात नहीं हुई थी। उन्होंने रिश्तेदारों के साथ सनी का टीका किया था। टीका में एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन समेत अन्य सामान दिया था। दोनों पक्षों की सहमति से 19 जनवरी को शादी की डेट तय की गई। 

आरोप है कि 17 जनवरी को शादी के कार्ड लड़का पक्ष के मोहल्ले में रिश्तेदारों को बांटे जा रहे थे। इसी दौरान सनी कश्यप, भाई अवनीश कश्यप और विमला देवी आ धमके और कहा कि शादी के कार्ड बांट रहे हो। दहेज में देने के लिए ईको कार खरीदी है कि नहीं। मना करने पर शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। अगले दिन फोन कर बरात लाने की बात पर दोबारा से गाली गलौज कर शादी करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 1172 छात्र रहे अनुपस्थित, 3078 बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

संबंधित समाचार