बदायूं: महिला से 30,000 घूस लेने का मामला...पीओ डूडा, इंजीनियर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उसावां में आयोजित कार्यक्रम में महिला ने 30 हजार रुपये में आवास मिलने की दी थी जानकारी

बदायूं, अमृत विचार। विकास क्षेत्र उसावां में विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिला के 30 हजार रुपये देकर प्रधानमंत्री आवास मिलने का मामला शासन तक पहुंचा है। पीओ डूडा को निलंबित, म्यूनिसिपल सिविल इंजीनियर को बर्खास्त और योजना की मॉनीटरिंग करने वाली संस्था को डिबार गया था। अब हल्का लेखपाल की तहरीर पर पीओ डूडा, सिविल इंजीनियर, संस्था के इंजीनियर और उसावां के डीसी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नगर पंचायत उसावां में 17 जनवरी को विकास भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ था। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी वितरित कर रहे थे। उसावां के वार्ड 10 निवासी शारदा देवी ने आवास निर्माण की धनराशि के एवज में 30 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। मामला शासन तक पहुंचा।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह ने सोशल साइट पर टिप्पणी की थी। वहीं शासन के निर्देश पर डूडा के परियोजना अधिकारी देवेश कुमार सिंह, सिविल इंजीनियर शिव कुमार और मैसर्स सरयू बाबू इंजीनियर फॉर रिसोर्स डेवलपमेंट संस्था को डिबार कर दिया गया था। अब उसावां क्षेत्र के हल्का लेखपाल राहुल सिंह ने तहरीर दी।

पुलिस ने नगरीय विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी देवेश कुमार सिंह, सिविल इंजीनियर शिव कुमार, संस्था के इंजीनियर सरयू बाबू, परियोजना के उसावां से डीसी फैशल अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उसावां के थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: अलाव ताप रहा बुजुर्ग लापता, गांव में मिला शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार