बदायूं: अलाव ताप रहा बुजुर्ग लापता, गांव में मिला शव, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दामाद ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

बदायूं, अमृत विचार। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव में अलाव ताप रहा बुजुर्ग अचानक लापता हो गया। कुछ देर के बाद अलाव से कुछ दूरी पर उसका शव मिला। बुजुर्ग के दामाद ने पुलिस को सूचना देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उसहैत क्षेत्र के गांव गौरी नगला निवासी बुधपाल (56) पुत्र हेतराम खेती करते थे। शुक्रवार देर रात वह ग्रामीणों के साथ घर से कुछ दूरी पर जगदीश के घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। बुधपाल के भाई उदयभान की बेटी खाना खाने के लिए उन्हें बुलाने गई। बुधपाल ने कहा कि वह कुछ देर के बाद आएंगे। काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो बेटी फिर से बुलाने पहुंची। वह अलाव के पास नहीं मिला।

बच्ची ने परिजनों को बताया तो उन्होंने बुधपाल की तलाश शुरू की। जगदीश के घर के पास उनका शव मिला। वह दीवार से सटे थे। सूचना मिलने पर बुधपाल की इकलौती बेटी के पति कादरचौक क्षेत्र के गांव कौआ नगला निवासी कालीचरन पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: अयोध्या से 700 साल पुरानी ईंट मंगवाकर मंदिर परिसर में की गई स्थापित

संबंधित समाचार