बदायूं: अयोध्या से 700 साल पुरानी ईंट मंगवाकर मंदिर परिसर में की गई स्थापित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने अयोध्या से मंगवाई 1313 की ईंट

बिल्सी, अमृत विचार। बिल्सी नगर में 22 जनवरी को जगह-जगह भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यक्रम चल रहे हैं। मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

उसी क्रम में नगर में बाबा इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय द्वारा अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत बलराम पांडे द्वारा दी गई। वर्ष 1313 की ईंट विद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में स्थापित कराई है। विधिवत पूजा अर्चना की गई। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। भजन कीर्तन हुआ। भगवान श्रीराम के जयकारे लगे। इस 700 साल पुरानी ईंट द्वारा बिल्सी और अयोध्या की यादगार स्मृतियां जुड़ी रहेंगी। डायरेक्टर ने कहा कि यह ईंट हनुमानगढ़ी मंदिर के नीम की ईंट है। भगवान राम का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

उन्होंने आह्वान किया कि सभी राम भक्त 22 जनवरी के दिन अपने अपने घरों में घी के दीपक जलाएं और दिवाली का त्योहार मनाएं। कई वर्षों की तपस्या के बाद हमारे भगवान मंदिर परिसर में विराजमान हो रहे हैं। विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: आबिद रजा बोले- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक कार्यक्रम, इस पर न करें राजनीति

संबंधित समाचार