बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम किया निर्धारित, LLB और LLM की परीक्षा 1 फरवरी से
एलएलबी के 22 तक भरे जाएंगे फार्म
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम विषम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी। एलएलबी के परीक्षा फार्म 22 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। जल्द ही परास्नातक विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा और इसके फार्म 28 जनवरी तक भरे जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक एलएलबी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 1 से 10 फरवरी, बीएएलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी, एलएलएम, साइबर लॉ व ह्यूमन राइट्स, प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की 1 फरवरी से 12 फरवरी तक सुबह 8:30 से 11:30 बजे की पाली में होंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: राम मंदिर के नाम पर मुसलमानों को भड़काने में लगे सपा नेता- शहाबुद्दीन रजवी
