बरेली: राम मंदिर के नाम पर मुसलमानों को भड़काने में लगे सपा नेता- शहाबुद्दीन रजवी
बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोग भाग ले रहे हैं।
मौलाना का आरोप है कि राम मंदिर के नाम पर कुछ मुस्लिम संगठन और सपा नेता मुसलमानों को भड़काने और डराने का काम कर रहे हैं। बोले- मुसलमानों को घबराने की जरूरत नहीं है। 22 जनवरी को अमन और शांति रहेगी। भारत सूफी संतों का देश है। यहां सदियों से सभी लोग सौहार्द के साथ मिलजुलकर रहते आए हैं।
उनका आरोप है कि सपा सांसद डाॅ. शफीकुर्रहमान बर्क और डाॅ. एसटी हसन लगातार राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा बनाकर मुसलमानों को डरा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि इस समय श्रीराम के नाम से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जुलूस निकाले जा रहे हैं। जुलूस निकालना हर व्यक्ति का हक है, मगर दूसरों की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाए। ऐसा कुछ नहीं किया जाए, जिससे किसी की भावना आहत हो। शासन और प्रशासन भी इस पर ध्यान दे।
ये भी पढ़ें- बरेली: उद्घाटन के फेर में अटकी तीन सौ बेड अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा
