महादेवा पहुंचे प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, प्रस्तावित कॉरिडोर की ली जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

की मंदिर परिसर की सफाई, किया लोधेश्वर का जलाभिषेक

रामनगर / बाराबंकी,अमृत विचार। प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर मंदिर परिसर की सफाई की। लोधेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से महादेवा कॉरिडोर बनाने के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। विभाग के द्वारा सड़क कितनी चौड़ी की जाएगी तथा कितनी जमीन अधिग्रहण की जाएगी इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी। 

18 - 2024-01-21T152509.746

इस दौरान बुढ़वल चौराहे बस स्टॉप पर नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक के द्वारा व महादेवा डाक बंगले के पास ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एमएलसी अवनीश सिंह, जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य पूर्व विधायक शरद अवस्थी एडीएम अरुण कुमार सिंह एसडीएम नागेंद्र पांडे पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षित चौहान थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश जिला पंचायत प्रतिनिधि नानमून शुक्ला ग्राम प्रधान राजन तिवारी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -रामलला प्राण प्रतिष्ठा : बाराबंकी में निकाली कलश शोभा यात्रा

संबंधित समाचार