रामलला प्राण प्रतिष्ठा : बाराबंकी में निकाली कलश शोभा यात्रा
दरियाबाद / बाराबंकी, अमृत विचार। सोमवार को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दरियाबाद विकास खंड के इंदरपुर गांव में ग्राम प्रधान आनंद नारायण सिंह द्वारा रविवार को गांव में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
यात्रा इंदरपुर गांव स्थित साई कृपा मंदिर से काली माता मंदिर होकर कल्याणी नदी तट स्थित पूरन दास मंदिर से होकर गांव का भ्रमण कर खानपुर शंभू दयाल गांव स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। इस दौरान महिलाओं , बच्चों, पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर कलश शोभा यात्रा में हिस्सा लिया । राम ध्वज लेकर भक्तो ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए इस दौरान पूरे गांव का माहौल रसमय था लोग डी जे की धुनों पर नाच रहे थे।

इस मौके पर विनय सिंह, सोनू सिंह , सूर्यवीर सिंह , पंकज सिंह, सैलेंद्र सिंह , अनुज वर्मा , सुनील दुबे, रविप्रताप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । दरियाबाद कस्बा स्थित कालिका भावन से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा शीतला माता मंदिर से नगर भ्रमण के बाद दशहरा बाग स्थित शिव मंदिर होकर फूलमती माता मंदिर पर कलश यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान लल्लन दुबे , पंकज बाजपेई संदीप अग्रवाल , प्रदीप सिंह, अभय शुक्ला, बाबा अनुज सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चो सहित दूर दराज से आए श्रद्धालु शामिल रहे ।
