बहराइच: नगर पंचायत कर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन, चेयरमैन से मिला आश्वासन, काम पर लौटे कर्मी
पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में अगस्त माह से वेतन न मिलने से आहत नगर पंचायत कर्मियों की हड़ताल 16वें दिन चेयरमैन के आश्वासन पर समाप्त हुई। चेयरमैन प्रतिनिधि बसन्त कुमार सिंह ने कर्मियों को शीघ्र वेतन दिलाये जाने को लेकर आश्वस्त करते हुए हड़ताल समाप्त किये जाने को कहा।
नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को हड़ताल पर डटे नगर पंचायत के कर्मचारियों से मिलकर चेयरमैन प्रतिनिधि बसन्त कुमार सिंह ने बताया कि आप लोगों के वेतन आहरित होने के सम्बंध में कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही भुगतान कराया जायेगा।उन्होंने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से वार्ता कर, उनको मिष्ठान खिलाकर उनकी हड़ताल समाप्त करवाई।
मालूम हो कि नगर पंचायत में काम कर रहे कर्मचारियों को माह अगस्त से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसको लेकर कर्मचारी 5 जनवरी से हड़ताल पर थे। कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से नगर की साफ सफाई सहित सभीकार्य बाधित थे। चेयरमैन बालेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा मिले आश्वासन पर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की बात कही।
हड़ताल का नेतृत्व कर रहे मुकेश अग्रवाल ने कहा कि चेयरमैन द्वारा 15 दिनों में वेतन भुगतान कराये जाने का आश्वासन दिया गया है,अगर समयावधि में वेतन नही मिला तो पूनः आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि तीरथ राज तिवारी, विवेक नारायण,बजरंग बहादुर शर्मा, अनुपम सिंह, विजय गौतम सहित नगर पंचायत के कर्मी मुकेश अग्रवाल, सूरज मौर्य आलोक ब्रजनाथ, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
