रामपुर: नहीं रुक रहा प्रतिबंधित पेड़ों का कटान, पुलिस ने दो तस्कर समेत खैर की 34 बोटे लकड़ी पकड़ी
देर रात पकड़ में आए खैर की लकड़ी के तस्कर
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पीपली वन से काटकर लाई जा रही पिकअप में लदे खैर की लकड़ी के 34 गोटे और दो तमंचे व दो जीवित कारतूस बरामद कर दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप को सीज कर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर की है। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
तहसील क्षेत्र के मिलकखानम स्थित पीपली वन हजारों हेक्टेयर में फैला है। वन के किनारे बसें लोगों ने प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर भूमि को खेत में मिला लेने से पीपली वन का क्षेत्रफल लगातार सिकुड़ता जा रहा है। रात दिन वन मे अवैध कटान के चलते पीपली वन का अस्तित्व खतरे मे पड़ा है। पीपली वन में हो रहे प्रतिबंधित पेड़ो के कटान मे वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका बनी है। जिसके चलते पीपली वन में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान रुकने का नाम नही ले रहा है।
रविवार सुबह कोतवाल संदीप त्यागी को मुखबिर ने सूचना दी कि पीपली वन में खैर के पेड़ों का कटान कर पिकअप लादकर तस्करी के लिए लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर कोतवाल ने कस्बा इंचार्ज मुकेश सिंह, दरोगा वीरेश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हरित कुमार कांस्टेबल अर्जुन सिंह की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस केलाखेड़ा मार्ग स्थित गांव मिलकदूंदी के मोड़ पर पहुंच गई। पिकअप को रुकने इशारा किया,तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी।जिस पर पुलिस ने पीछा कर पिकअप को रोकने के साथ दो वन तस्करों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान दो तमंचे व दो जीवित कारतूस एवं पीपली वन से काटी गई पिकअप मे लदे खैर की लकड़ी के 34 गोटे बरामद कर थाने ले आई।
पिकअप में लदी खैर की लकड़ी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ढाई लाख रुपये की बताई गई है। पूछताछ करने पर वन तस्करों ने अपना नाम उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा के गांव चंदनपुरा निवासी मंजीत सिंह पुत्र अमर सिंह व जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव मलीपुरा निवासी तैयब खां पुत्र मोहम्मद हसन बताया है। पुलिस ने पिकअप सीज कर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। कोतवाल ने बताया कि पीपली वन से खैर के पेड़ों का कटान कर पिकअप में लदे लाखों रुपये की कीमत के खैर के 34 गोटे बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा है।
लगाातार हो रहा खैर की लकड़ी का कटान
पीपली वन से खैर की लकड़ी का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है। आए दिन पुलिस चेकिंग के दौरान खैर की लकड़ी को बरामद कर रही है। कुछ रोज पहले भी भोट पुलिस ने लकड़ी के साथ दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले स्वार पुलिस भी पीपली वन से काटकर लाई जा रही लकड़ी को बरामद किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: 98 करोड़ रुपये से सुधरेगी शहर की बिजली व्यवस्था, उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात
