रामोत्सव: रामलला के आगमन पर बेटी का हुआ जन्म, परिजन बोले- प्रभु श्री राम का प्रसाद, शस्त्रिका रखेंगे नाम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। अयोध्या में प्रभु श्री राम का आगमन हो चुका है। चारों तरफ खुशियां मनाई जा रही है। जिस शुभ मुहूर्त में भगवान श्री राम का अयोध्या में आगमन हुआ है। इस शुभ अवसर पर कई लोगों के घर किलकारी गूंजी। उन्ही में से एक पीयूष रघुवंशी हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में भी एक बच्ची का जन्म हुआ है। उन्होंने खुशी जताते हुए प्रभु श्री राम का धन्यवाद किया है। उन्होंने बच्ची को प्रभु श्री राम का प्रसाद बताया और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि घर वालों ने बच्ची का नाम शास्त्रिका रखने  का फैसला लिया है।

पीयूष रघुवंशी के मुताबिक बेटी और उसकी मां इस समय झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती हैं। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में सुबह से लेकर दोपहर के बीच में करीब 30 बच्चो का जन्म हुआ है। जिसमें बच्चियों की संख्या अधिक रही है। केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में 10 बच्चों का जन्म हुआ है। उसमें पांच बेटियां और पांच बेटे शामिल हैं।

इसके अलावा राजधानी के दो बड़े महिला अस्पताल झलकारी बाई और डफरिन में सुबह से लेकर दोपहर के बीच में 15 बच्चों का जन्म हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर तरफ उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुभ मुहूर्त में होना था। ऐसे में बहुत सी गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव 22 जनवरी के आसपास होना था। वह चाहती थीं कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी के दिन ही हो।

यही वजह है कि कई गर्भवती महिलाओं ने राजधानी के सरकारी और निजी अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में डॉक्टर से सिजेरियन प्रसव 22 जनवरी के दिन करने का अनुरोध किया था। हालांकि डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि सामान्य प्रसव पर उनका कोई बस नहीं होता और सिजेरियन प्रसव कुछ विशेष मामलों में ही किया जाता है।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम LIVE: भए प्रकट कृपाला दीनदयाला... अनुष्ठान संपन्न, पीएम बोले- ये समय 'विजय' के साथ 'विनय' का, देखें 'अलौकिक' photos-videos

संबंधित समाचार