लखनऊ: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर AAP ने किया हवन-पूजन, बताया खुशी और उत्साह का पल 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। भगवान राम लला के विराजमान होने को लेकर लोगों ने जगह जगह पूजा अर्चना, हवन, भंडारे का आयोजन किया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भी राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में हवन पूजन किया। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने लोगों को प्रसाद वितरण किया। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हवन पूजन करके राम राज्य के स्थापना की कामना की गई। इस दौरान भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवन कुंड में आहुति दी। इसके बाद भगवान राम की आरती करके पूजा संपन्न की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अयोध्या में राम लला के विराजमान होने पर बहुत खुशी और उत्साह है। उन्होंने कहा कि रामराज्य में कोई भी दुखी और परेशान न हो इसको लेकर हवन पूजन करके कामना की गई। 

ये भी पढ़ें:- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ लखनऊ, भंडारे-शोभा यात्रा का आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह

संबंधित समाचार