बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से पुलिस रही अलर्ट, ड्रोन कैमरों से की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से जिले में भी पुलिस अलर्ट रही। पुलिस ने मिश्रित आबादी में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की। इसके अलावा थानों में गठित टीम ने गश्त की।

शहर में खास तौर पर चौकी चौराहा, पटेल चौक, रोडवेज बस स्टैंड, शहामतगंज समेत अन्य मिश्रित आबादी, मुख्य बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस सतर्क रही। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश पर 49 इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर, 466 हेड कांस्टेबल और 1624 कांस्टेबल समेत 2490 पुलिसकर्मी तैनात रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: ओटीएस योजना में अब 50 प्रतिशत अधिक वसूली का लक्ष्य

संबंधित समाचार