बरेली: ओटीएस योजना में अब 50 प्रतिशत अधिक वसूली का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ओटीएस योजना में तो लक्ष्य पूरा कर गए थे बिजली अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। ओटीएस (एक मुश्त समाधान) योजना में बकाया वसूली का लक्ष्य इस बार पचास प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अधिकारी टेंशन में हैं, क्योंकि पिछली बार तो कम वसूली पर किसी तरह से बच गए।

पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डाॅ. आशीष कुमार गोयल बकाया बिल वसूली को लेकर काफी सख्त हैं। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में 50 प्रतिशत तो शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत अधिक बकाया वसूली करनी है। चेयरमैन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कम वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक ओटीएस योजना चलाई। जिसमें बकाया बिल पर लगा ब्याज माफ किया गया।

जिन उपभोक्ताओं पर बकाया बिल है। उनके खिलाफ अभियान चलाकर वसूली की जाएगी। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे- अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता।

ये भी पढ़ें- बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ प्रसारण, गूंजे जयकारे

संबंधित समाचार