Kanpur News: शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की खंडित… ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने कही ये बात
कानपुर के नरवल में शरारती तत्वों ने बाबा आंबेडकर प्रतिमा की खंडित।
कानपुर के नरवल में शरारती तत्वों ने बाबा आंबेडकर प्रतिमा की खंडित कर दी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
कानपुर, अमृत विचार। नरवल थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुर में सोमवार रात शरारती त्वों ने गांव के बाहर लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का एक हाथ खंडित कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से बात कर उसी स्थान पर नई प्रतिमा लगाए जाने की बात कही।
एसीपी चकेरी का चार्ज देख रहे एसीपी कलक्टरगंज ने बताया कि प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों का कार्य दिखाई दे रहा है। मौके पर एसओ और पुलिस टीम को भेजा गया गया। ग्रामीणों से बात कर नई मूर्ति लगाने पर सहमति बन गई है। बाकी पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
