Kanpur: बिल्डिंग में लगी आग; चंद मिनटों में इमारत को लिया अपनी चपेट में.. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू...
कानपुर में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई।
कानपुर में स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ियों को रवाना किया।
कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज थानाक्षेत्र में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी से कारोबारी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के चौथी मंजिल में भीषण आग लग गई।
आग की घटना से दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे के दौरान नीचे से चौथे मंजिल तक पानी न पहुंचने के कारण जान की परवाह न करते हुए छह फायर फाइटर्स चौथी मंजिल पहुंच गए और आग बुझाना शुरू किया।
साकेत नगर निवासी कारोबारी हरीश अरोड़ा की मेस्टन रोड पर इंद्रा गांधी की मूर्ति के बगल में टोपी बाजार जाने वाले रास्ते में चार मंजिल एचएमएस के नाम से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है। रोज की तरह सोमवार शाम दुकान खुली थी और कर्मचारी अपना-अपना काम कर रहे थे।
शाम करीब 5.20 मिनट पर टोपी बाजार के व्यापारी श्री राम आयोजन को लेकर कांप्लेक्स के बाहर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे। इस दौरान व्यापारियों ने शॉट (पटाखा) लगा दिया। जो करीब 5.37 तक रुक-रुक कर जला।
इस दौरान चौथी मंजिल से लपटें उठीं तो कांप्लेक्स के सामने रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। वह लोग जब तक कुछ समझ पाते कि आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। इस दौरान कांप्लेक्स के फांउंडेशन में आग लगने से वह गल-गलकर गिरने लगे।

कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सभी दुकान छोड़ जान बचाकर भागने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने दुकान के ऊपरी मंजिल में रखे ज्वलनशील पदार्थ से बने सामान में आग लग गई। आग की सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे।
फजलगंज, अनवरगंज समेत आस पास के फायर स्टेशन से आठ दमकल की गाडियों ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। शाम साढ़े सात बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
घटना की सूचना पर डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह, एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव, पुलिस कमिश्नर के स्टॉफ ऑफिसर अशोक सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रूट डायवर्ट कराया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एतियान जल रहे कांप्लेक्स के पास से लोगों को हटाया गया।
