Kanpur: बिल्डिंग में तेज विस्फोट से उड़ी छत… मलबे में दबकर तीन घायल, आस-पड़ोस के लोगों में दहशत, देखें- LIVE VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए।

कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र के कंघी मोहाल में सिलेंडर फटने से तेज धमाका हो गया। जिसमें मकान की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

कानपुर, अमृत विचार। बजरिया थानाक्षेत्र के अतिसंवेदनशील कंघी मोहाल में मंगलवार दोपहर दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग के तीसरे खंड में तेज विस्फोट से दीवारें और छत उड़ गईं। धमाका इतना तेज था कि दो किमी तक लोगों को इसकी आवाज सुनाई दी। मलबे में दबने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक आंशिक रूप से घायल हुआ। घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक गंभीर युवक को उर्सला रेफर कर दिया गया। 

मामला संवेदनशील होने के कारण मौके पर बीडीएस, फोरेंसिक और फायर विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और मलबे से साक्ष्य जुटाए। विस्फोट रसोई गैस सिलेंडर फटने से बताया जा रहा है लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कंघी मोहाल में टीपू का जर्जर मकान है। एक सप्ताह पहले ही टीपू का निधन हो गया था। मकान के निचले हिस्से में टीपू के बेटे नसीम का चप्पल का कारखाना है। इसी बिल्डिंग में आमिर, गफूर उर्फ राजू, इलियास, इरशाद और बरकत अली का परिवार रहता है। 

Bajaria  2

टीपू के निधन के बाद नसीम ने इस मकान का बिल्डर एग्रीमेंट कर दिया था। जिसके बाद नया मकान मालिक लोगों पर मकान खाली करने का दबाव बना रहा था। मंगलवार दोपहर दो बजे आमिर तीसरे तल पर खाना बना रहा था। दूसरे तल पर इरशाद की पत्नी गजाला बैठी थी। जबकि साढ़े छह साल की बेटी तूबा नूर पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हो गया। इसके बाद धूल का गुबार, मलबा और चीख पुकार मच गई। तीसरे खंड का मलबा और दीवार उड़कर नीचे गली में गिर गया। बिल्डिंग झुक गई। 

Bajaria

मलबे में दबकर लोगों की चीख पुकार मच गई। आस-पास के युवकों ने जर्जर मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचकर मलबा हटाना शुरू कर दिया। मलबे से 21 वर्ष के आमिर, 32 वर्ष की गजाला और साढ़े छह साल की तूबा को निकाला गया। एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह, बजरिया, कर्नलगंज, चमनगंज समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मलबा ऊपर से गिर रहा था, लिहाजा आस पास की जगह को सील कर लोगों का आना जाना बंद किया गया। घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम आमिर को उर्सला रेफर कर दिया गया। 

कंघी मोहाल में धमाके की सूचना मिली थी। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। फोरेंसिक टीम से घटना की जांच कराई जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।     -प्रमोद कुमार, डीसीपी सेंट्रल

प्रथम दृष्टया सिलेंडर का धमाका बताया जा रहा है। बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से संबंधित विभागों को पत्र भेजकर जांच के लिए कहा गया है।       -दीपक शर्मा, सीएफओ 

ये भी पढ़ें- VIDEO: मस्जिद में घुसा चोर… बेहद चालाकी से मोबाइल और जैकेट की पार, ऐसे फंस गया पुलिस के जाल में

 

संबंधित समाचार