देश में कोविड के 236 नए मामले आए सामने, तीन मरीजों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 236 नये मामले सामने आये हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,031 है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। मंत्रालय की ओर से अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में तीन मरीजों की मौत हो गई, मृतकों में से एक कर्नाटक से और दो पश्चिम बंगाल से थे। 

पांच दिसंबर, 2023 तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक में थी, लेकिन कोविड के नये स्वरूप के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ने लगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में 841 नये मामले सामने आए, जो मई 2021 में सामने आये मामलों की अधिकतम संख्या का 0.2 प्रतिशत है। 

कुल उपचाराधीन मरीजों में से अधिकांश (लगभग 92 प्रतिशत) घर पर पृथकवास में हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेज वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।’’

ये भी पढे़ं-  दिल्ली हाईकोर्ट ने विधवा को 29 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति देने वाला आदेश लिया वापस

 

संबंधित समाचार