Ram Mandir: महापौर प्रमिला पांडेय ने सफाई योद्धाओं संग प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देखा; नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन भी रहे मौजूद....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने सफाई योद्धाओं संग प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देखा।

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने सफाई योद्धाओं संग प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देखा। इस दौरान महापौर व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने सफाई योद्धाओं के साथ हवन पूजन किया।

कानपुर, अमृत विचार। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर सोमवार को महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि उपवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने सफाई योद्धाओं के साथ हवन पूजन किया। महापौर और नगर आयुक्त ने हजारों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के साथ एलईडी पर श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह सजीव देखा। 

इस दौरान जय श्रीराम के नारों से महर्षि वाल्मीकि उपवन गूंज उठा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद महापौर ने सभी सफाई योद्धाओं एवं उनके परिवार को खिचड़ी का वितरण किया। महापौर ने सफाई योद्धाओं से उनके द्वारा किए गए सफाई कार्य की प्रशंसा की और कहा कि किसी कार्य दिवस पर सभी अयोध्या दर्शन को चलेंगे।

शिवाला से नगर भ्रमण पर निकले प्रभुराम

रामनवमी महोत्सव सीमित शिवाला की ओर से सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा राम चौक मेस्टन रोड से फूलबाग पहुंची। प्रभुराम को नगर भ्रमण करते देख भक्तों ने कई जगहो पर आरती कर प्रभु रथ का स्वागत किया। यात्रा के फूलबाग पहुंचते ही आतिशबाजी से माहौल सतरंगी हो गया। प्रभु की संकल्प श्रीराम रथयात्रा में रथयात्रा मे गणेश जी, शंकर पार्वती जी,संदुरी हनुमानजी, राम पताका हनुमान पताका शामिल रही।

यात्रा रामचौक मेस्टन रोड से बड़ा चौराहा, शिवाला, संगम लाल मंदिर, कमला टावर, काहूकोठी, नयागंज चौराहा, मारवाड़ी कालेज, हूलागंज, भूसाटोली, नागेश्वर मंदिर होते हुए फूलबाग पहुंची। शिवाला मंदिर को भी 5100 दीपकों से सजाया गया। वहीं फूलबाग स्थित रंगारंग आतिशबाजी कर 21 सौ राम ज्योति प्रज्वलित की गई। अध्यक्ष गोपी ओमर, महामंत्री विनोद गुप्ता, संयोजक भूपेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्नोई, राहुल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: गली-गली अयोध्या, घर-घर में राम; शहर में दिखी दीपावली-सी सजावट... रात में जमकर हुई आतिशबाजी....

संबंधित समाचार