रामपुर : कोहरे के कारण रद हुई उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, यात्री परेशान
लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रामपुर पहुंची ट्रेन , कई-कई घंटे ट्रेनों का स्टेशन पर यात्री कर रहे इंतजार
रामपुर, अमृत विचार। कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका असर यातायात पर भी पड़ा रहा है। लंबे रूट की सारी ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं। मंगलवार को दिल्ली जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति रद रही। जबकि लालगढ़-डिब्रुगढ़ करीब एक घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें आईं। पिछले 20 दिन से लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। पूरे दिन कोहरा रहने के कारण यही पता नहीं चल पाता कि कब रात हो जाती है। इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है।
मंगलवार को लंबे रूट की ट्रेनें लगातार कई-कई घंटे देरी से चलीं,जबकि दिल्ली जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति रद रही। इसके अलावा सियालदा जम्मूतवी कुछ समय विलंब से रामपुर पहुंची। शहीद एक्सप्रेस काफी दिनों से रद चल रही है। इसके अलावा लालगढ़-डिब्रुगढ़ सवा घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में सभी यात्री परेशान रहे। बार-बार स्टेशन के चक्कर काटते रहे। दिल्ली की ट्रेन रद होने की जानकारी मिलने के बाद बहुत से यात्री वापस घर को लौट गए।
रोडवेज बसों को नही मिल रहीं सवारियां
सर्दी के चलते रोडवेज बसों को सवारियां नहीं मिल रही है। चालक और परिचालक बसों को कई-कई घंटे तक रोडवेज परिसर में खड़ा रहते है,लेकिन उसके बाद भी यात्री नहीं मिल रहे है। इतना ही नहीं मंगलवार सुबह को करीब 11 रोडवेज बसे सिविल लाइन थाने से लेकर आंबेडकर पार्क के सामने खड़ी रही। परिचालक सवारिया तलाशते रहे,लेकिन उनको यात्री नही मिले। इस दौरान कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।

दिन भर हीटर और अलाव पर हाथ तापते रहे लोग
सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है लोगों को इस सर्दी से जरा सा भही आराम नहीं मिल रहा है। कई दिन से धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को अधिक सर्दी होने के कारण बच्चे कंबल से लिपटते हुए रहे,तो ही बुजुर्ग सर्दी से बचने के लिएअलाव या फिर हीटर के सहारे गर्मी लेते रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद न्यायालय पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल, दाखिल किया प्रथम जमानत पत्र
