पीलीभीत: कोर्ट के आदेश पर क्लीनिक खोलने गए, पहले ही टूटी मिली सील..देखकर चकित रह गए मजिस्ट्रेट, अब भेजेंगे रिपोर्ट
पीलीभीत/ बिलसंडा, अमृत विचार। अनियमितताओं के चलते सील चल रहे नगर के साईं अस्पताल को कोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार के साथ खुलवाने पहुंचीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल पहले से ही खुला मिला। आरोप है कि कोर्ट के आदेश से पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने सील तोड़कर कामकाज शुरू कर दिया था। इस पर स्वास्थ्य विभाग अब कोर्ट को वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा।
बता दें कि बीसलपुर मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय के सामने स्थित साईं अस्पताल को करीब छह माह पहले प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत होने पर परिजनों द्वारा किए गए हंगामे के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने नायब तहसीलदार एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में उसी समय अस्पताल सील कर दिया था। बताते हैं कि संचालक द्वारा अस्पताल खुलवाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिस पर कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को 23 जनवरी को अस्पताल खुलवाने का आदेश दिया।
कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार एवं पुलिस फोर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम जब पहुंची, तो वहां पर अस्पताल पहले से ही खुला मिला। ये से देखकर टीम चकित रह गई। नायब तहसीलदार अवधेश कुमार का कहना है कि वस्तुस्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाएगा। कोर्ट से दिशा निर्देश के उपरांत ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दे कि इससे पूर्व नगर का सिद्धि विनायक अस्पताल सील किया गया था। यह अस्पताल भी कोर्ट के आदेश के बगैर ही सील तोड़कर खोल लिया गया था। हालांकि इसके बाद नायब तहसीलदार एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल दोबारा सील कर दिया था।
अनियमिताएं पाए जाने पर साईं अस्पताल कुछ महीने पहले सील किया गया था। उसे कोर्ट ने खुलवाने का आदेश दिया, लेकिन उससे पहले ही प्रबंधन द्वारा सील तोड़कर अस्पताल खोल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट कोर्ट को दी जाएगी। कोर्ट से दिशा निर्देश के उपरांत ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - डा.मनीष राज शर्मा, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 4000 बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, राज्यमंत्री ने दिलाई शपथ, अफसर भी रहे मौजूद
