अयोध्या: शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, कहा- सरकार जल्द लागू करे 'OPS', ये मांगें भी रखीं

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पूराराबाजार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को पंडित हृदयराम शर्मा, पीडी पाण्डेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में  शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विद्यालय गेट पर शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर विरोध स्वरूप शिक्षण कार्य स्थगित रखते हुए अपनी मांगो को जैसे पुरानी पेंशन बहाल करने, चयन बोर्ड की धारा 21धारा 18,धारा 12 को इंटर मीडियट अधिनियम 1981 मे पुनः शामिल करने की मांग की।

माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने अतिथि विषय विशेषज्ञ एवं तदर्थ शिक्षक साथियो को तत्काल विनियमितीकरण करने की मांग की। श्री चतुर्वेदी ने कहा आज हर कर्मचारी और शिक्षक की पहली मांग पुरानी पेंशन की बहाली है। जो सौ प्रतिशत जायज मांग है क्योंकि शिक्षकों और कर्मचारी के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन है। इसको छीन कर सरकार ने उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है।

जब तक सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नही करती है तब तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर रमेश पाठक, अनिल पांडेय, अरविंद वर्मा, उमेश वर्मा, संदीप चक्रवर्ती, सुनील दुबे, विनीत मिश्र, सच्चिदानंद शुक्ला, संत सिंह,प्रभात गुप्ता, रमाशंकर यादव, मनोज दूबे, सुनील वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, मिथलेश पांडेय, निकलेश पांडेय, अरविंद कुमार, रंगनाथ पांडेय, विजय सेन, रघुनाथ निषाद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: रेडियम सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग, सात लाख रुपए का हुआ नुकसान, हड़कंप

संबंधित समाचार