मुरादाबाद: जयंती पर कर्पूरी ठाकुर को किया याद, पदचिन्हों पर चलने का संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सपा के जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय चक्कर की मिलक पर बुधवार को  समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष पर उनके चित्र पर  माल्यार्पण कर पदाधिकारियों ने उन्हें नमन किया। उनके महान योगदान पर चर्चा की।

विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर  सच्चाई के रास्ते पर रहते हुए वह बिहार के मुख्यमंत्री भी बने। वह हमेशा समाज के सभी लोगों की मदद करते थे। उनके योगदानों को याद करते हुए उनको नमन करते हैं और उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लेते हैं। 

वहीं संगठन में विस्तार करते भूरा कुरैशी को जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव मनोनीत किया गया है। विचार गोष्ठी में संजीव चौधरी, जिगरी मलिक, रमेश सैनी, विरेन्द्र प्रसाद, लुकमान खां, शहजाद सिद्दीकी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, गौरव चौहान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गन्ना मूल्य में 20 रुपये की बढ़ोतरी से किसान नाखुश, बोले- 'इतनी महंगाई में कैसे पालेंगे परिवार'

संबंधित समाचार