बदायूं: 133 केंद्रों पर होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी
बदायूं, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से 133 केंद्रों पर शुरू हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूर्ण कर ली है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे। इसके लिए 25 अधिकारियों को नामित किया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64,166 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें हाई स्कूल के 36,403 और इंटरमीडिएट के 27,763 परीक्षार्थी शामिल होने हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए इसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखने के आदेश माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए हैं।
वहीं प्रयोगात्मक परीक्षा नकलविहीन कराने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसकी निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी। डीएम के निर्देश पर विभिन्न तहसील क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर दिए गये हैं। 25 ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।
यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची-
कक्षा - संस्थागत छात्र - व्यक्तिगत छात्र - कुल छात्र
10वीं - 36,274 - 129 - 36,403
12वीं - 26,507 - 1256 - 27,763
योग - 62,781 - 1,385 - 64,166
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं एक मार्च तक होंगीं। इसके लिए 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे में होगी। इसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित की जाएगी। डीएम की ओर से 25 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है---डॉ प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक।
यह भी पढ़ें- बदायूं: जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत दो के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज
